झारखंड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम हमले का शिकार हो गई है। मामला बोकारो का है। यहां सीबीआई की टीम घूसखोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। टीम शख्स को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने अधिकारियों के साथ अभद्रता की और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया।
लोकसभा में राहुल गांधी को नहीं मिला बोलने का मौका, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ‘यह शर्मनाक और निंदनीय’
पुलिस के मुताबिक, मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। निरीक्षक सह प्रभारी पदाधिकारी अनिल कच्छप ने बताया कि जब CBI आरोपी को गिरफ्तार करके ले जा रही थी तब कुछ दुर्व्यवहार की घटना हुई है। मामले में 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। आवेदन की जांच की जा रही है।
कन्हैया कुमार की यात्रा में हाथों में जंजीर पहनकर पहुंचे युवा.. बोले- नौकरी के नाम पर हो रहा धोखा
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) धनबाद की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते हुए धनराज चौधरी नामक व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, जब सीबीआई की टीम धनराज को लेकर कालीबाड़ी चौक से आगे बढ़ रही थी। अचानक धनराज के सहयोगियों का झूंड ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी रूकने के साथ ही युवकों ने गाड़ी की चाबी छिन ली। इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों के साथ मारपीट करने लगे। इसमें दिनेश्वर पाल, विपल्व प्रामणिक व अन्य घायल हो गए।