बोकारो के बरोड़ा एरिया वन के दामोदा कोलियरी में चल रहे लोकल सेल व मुंडेन,और एम पी एल का परिवहन स्थानीय ग्रामीण, विस्थापित और रैयतों, ने मुआवजे और रोजगार को लेकर ट्रांसपोर्ट ठप कर दिया। स्थानीय बेरोजगार ग्रामीण व विस्थापितों का कहना है कि हम लोगों का जमीन पर उत्खनन परियोजना संचालित की जा रही है। जिसका मुआवजा व नौकरी बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा आज तक नहीं दिया गया।
य़े भी पढ़ें : Jamshedpur: दीपावली में दिख रहा है लोकल फॉर वोकल का बोलबाला
कोयले का उठाव कर कोल डंप में रखा जाता है
वहीं विस्थापितों का कहना है कि यहां के ग्रामीण व विस्थापित बेरोजगार और बेकार है। इसलिये हम लोग रोजगार व काम को लेकर परिवहन रोकने का काम कर रहे हैं। उत्खनन परियोजना से कोयले का उठाव कर कोल डंप में रखा जाता है और वहां से लोकल सेल, मुंडन और एमपीएल की परिवहन संचालित की जा रही है। जिसमें हम लोगों की भागीदारी नहीं होने के कारण रोजगार को लेकर परिवहन ठप की गई है।