[Team insider] बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें दोनों ओर से 1000 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मिथिलेश के दस्ते के साथ हुई। हालांकि इस मुठभेड़ में किसी तरह की जान माल की छति की सूचना नहीं मिली है। लेकिन कुछ नक्सलियों को गोली लगने की सूचना भी मिल रही है।
जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली फरार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथिलेश दस्ता अपने दस्ते के साथ धमधरवा गांव के आसपास स्थित जंगल में मौजूद है। इसके बाद पुलिस सोमवार की रात मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही नक्सली की तरफ फायरिंग शुरू हो गयी। इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और दोनों तरफ से तबाड़तोड़ 1000 राउंड फायरिंग हुई। हालांकि, रात को जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली फरार हो गये।
मिथिलेश सिंह का सशस्त्र दस्ता लगातार है सक्रिय
मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख के इनामी नक्सली नेता मिथिलेश सिंह का सशस्त्र दस्ता लगातार नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी और जगेश्वर बिहार थाना के जंगली क्षेत्र में सक्रिय है। इस दस्ते में करीब 20 सदस्य शामिल हैं। ये नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। खबर है कि नक्सलियों का ये दस्ता दोनों ही थाना क्षेत्र के अमन पहाड़ी, अंबानाला, कोइयो टांड़, कारीपानी, रोला, मोरपा, रजडेरवा, सुअर कटवा आदि क्षेत्रों में संगठन विस्तार को लेकर लगातार भ्रमण कर बैठक कर रहा है. साथ ही साथ पुराने साथियों से भी संपर्क में रह रहें हैं।
चलाया जा रहा है सर्च अभियान
पुलिस की ओर से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सर्च अभियान में सीआरपीएफ एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ ही डॉग स्क्वॉयड भी शामिल हैं। बता दें कि भाकपा माओवादियों द्वारा राज्य में पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशंत बोस का गिरफ्तारी के विरोध में 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी प्रतिशोध सप्ताह और 27 जनवरी को बिहार, झारखंड बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य में नक्सलियों द्वारा कई घटनाओं का अंजाम दिया है।