[Team Insider] बोकारो के चास थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अलाव तापने के दौरान दोस्तों के बीच कुछ बातो को लेकर विवाद हो गया था। उसी विवाद में एक युवक गुस्से में चाकू से हत्या कर फरार हो गया।
आरोपी फरार , जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है के चास यदुवंशी नगर का रहने वाला मोनू नमक युवक के साथियों में से एक साथी ने चाकू मारकर कर हत्या कर दी। वही इस घटना के बाद आरोपी फरार है । घटना में घायल एक हमलावर रोशन नामक उर्फ शबरी नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। जहा पुलिस की निगरानी में घायल युवक का इलाज चल रहा है। जबकि घटना में शामिल अन्य तीन युवक फरार हैं। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
क्या है मामल
जानकारी के मुताबिक मोनू अपने दोस्तों के साथ घर के पीछे अलाव तापने गया हुआ था इसी दौरान दोस्तों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया सभी लोग मोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी इसी बीच किसी युवक ने गुस्से में मोनू के शरीर में तीन स्थानों पर वार कर दिया और वहां से भाग गया। घायल अवस्वथा में मोनू घर पहुंचा। जहा आनन फानन में घर वालों उसे अस्पताल ले गये । जहां इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। अस्पताल में मोनू के मौत के बाद परिजनों का आक्रोश टूट पड़ा। जिसे बाद में अस्पताल कर्मियों ने शांत कराया।