चास रजिस्ट्री कार्यालय में बीते एक सप्ताह से सर्वर स्लो रहने और लिंक फेल रहने से रजिस्ट्री कार्य बाधित है। इससे जमीन की खरीद बिक्री प्रभावित हो रही है। फिलहाल लिंक फेल रहने से विभाग को प्रत्येक दिन करीब 10 लाख रुपये से अधिक राजस्व की हानि हो रही है। सैकड़ों की संख्या में लोग जमीन की खरीद-बिक्री करने निबंधन कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन सर्वर डाउन और लिंक फेल रहने के कारण देर शाम तक इंतजार कर काम कराये बिना लौटने को विवश हैं।
दस्तावेज नवीस भी हैं मायूस
खास कर बंगाल, बिहार सहित अन्य जगहों से जमीन रजिस्ट्री कराने और करने आने वाले लोग इससे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कार्यालय आने के बाद यह जरूरी नहीं है कि काम हो जाए बार-बार लौटकर घर जाना पड़ रहा है। लोगों ने सरकार से इसे जल्द दुरुस्त करने की मांग की। दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन दस्तावेज नवीस कार्यालय आते हैं। 40-50 डीड लिखते हैं, लेकिन कार्यालय का लिंक फेल रहने से रजिस्ट्री नहीं हो पाती है। इससे जमीन खरीद बिक्री करने वाले निराश तो हैं ही दस्तावेज नवीस भी मायूस हैं।
इसे भी पढ़ें : Chatra : सनकी पत्नी की खौफनाक करतूत, पति को पैर-हाथ बांधकर जिंदा जलाया, पूर्व में भी हत्या का कर चुकी है प्रयास
पूरे राज्य के लिंक फेल होने की समस्या
निबंधक बालेश्वर पटेल ने बताया कि आधार वेरीफिकेशन करने में यह समस्या आ रही है, जिसका कारण लिंक फेल और सरवर डाउन होना है। उन्होंने बताया कि लिंक फेल होने की समस्या चास रजिस्ट्री कार्यालय की ही नहीं है, बल्कि पूरे राज्य के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में लिंक फेल होने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। फिलहाल इस मामले से विभाग को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वर को ठीक करने का प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है।