Bokaro naxal encounter: झारखंड के बोकारो जिले (Bokaro) के दुर्गम जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxals) के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी (Kunwar Manjhi) मारा गया है। जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दुखद पहलू यह रहा कि इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन (COBRA Battalion) के एक जवान ने भी अपने प्राणों की आहुति दी।
जानकारी के अनुसार, जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ (Lugu Hill) के काशीटांड़ जंगल (Kashitand Forest) में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ (CRPF) और जिला पुलिस (District Police) की संयुक्त टीम (Joint Team) ने घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया।
ऑपरेशन के दौरान:
- दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक गोलीबारी जारी रही
- कुंवर मांझी सहित दो नक्सली मारे गए
- सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए
कौन था कुंवर मांझी?
मारे गए नक्सली कुंवर मांझी (Kunwar Manjhi Profile):
- झारखंड का सबसे वांटेड नक्सली (Top Wanted Naxal)
- पिछले 15 सालों से सक्रिय (Active Since 15 Years)
- कई बड़े हमलों (Major Attacks) में शामिल
- 25 लाख रुपये का इनाम (Reward Money) घोषित
शहीद जवान को सम्मान
मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर) को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शहीद जवान के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।