[Team insider] बोकारो में एक निजी नर्सिंग होम के दूसरे वर्षगांठ पर बार बालाओं ने फुहड़ डांस किया। ठुमके खूब लगे। बोकारो का पॉश इलाका माने जाने वाले सेक्टर 4 सिटी सेंटर में अवस्थित रक्षा हॉस्पिटल का दूसरी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष पर नाच गाने का आयोजन किया गया। जहां अस्पताल के बाहर परिसर में बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस प्रस्तुत की गई। जहां बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाए। वहीं अस्पताल के कर्मी और वहां मौजूद थे।
अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं इलाज करवा रहे मरीज
अतिथियों ने भी अश्लील और फूहड़ डांस का खूब लुत्फ उठाया और बालाओं के ऊपर खूब नोट उड़ाए गए। आपको बता दें कि यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और डीजे की शोरगुल में मस्त होकर डांस का मजा ले रहे थे। शायद लोग भूल गए कि इस अस्पताल में लोग अपनी बीमारी से ग्रस्त इलाज करवा रहे मरीज अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं।
पुलिस ने भी इस पर रोक लगाने का नहीं किया प्रयास
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के कर्मी और आगंतुक अस्पताल के बाहर परिसर में दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए डीजे की धुन में झूम रहे हैं और उन लोगों को दिल बहलाने के लिए बालाओं का अश्लील डांस प्रस्तुत किया जा रहा है। जो एक अस्पताल की छवि उसकी गरिमा को धूमिल करते हुए धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालांकि सेक्टर 4 थाना पुलिस ने भी इस पर रोक लगाने का प्रयास नहीं किया।