मामला भागलपुर (Bhagalpur) का है। जहां बम मिलने से इलाके में हडकंप मच गया है। वहीं जिले के नाथनगर थाना स्थित पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पास संदिग्ध हालत में चार देशी बम बरामद हुए है। मिली जानकारी के अनुसार मार्निंग वॉक के दौरान लोगों ने कैंपस के पिछले हिस्से के झाड़ी में बम पड़ा दिखा। जिसे देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही सीटीएस के पुलिस कर्मी और स्थानीय नाथनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है।
बम की चल रही जांच
बता दें कि बम के जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड की स्पेशल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार उस इलाके में दो जिंदा सुतली बम पाए गए है। हालांकि इस मामले में आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ जारी है। साथ ही इस घटना की जानकारी एसएसपी और डीआइजी को दे दी गई है।जिसके बाद एसएसपी ने नाथनगर पुलिस को पूरे मामले की छानबीन करने को कहा है। वहीं एसएसपी बाबू राम ने इस मामले के बारे में बताया कि पुलिस को देसी विस्फोटक जैसा दिखने वाला सामान मिला है और उसकी जांच चल रही है। बम निरोधक दस्ता टीम मिले सामान छानबीन कर रही है। जिसके बाद ही इस बात का पता चलेगा की वह बम है या कुछ और।