बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश शर्मा और संयुक्त सचिव कुंदन सिंह ने संयुक्त रूप से परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। आयोग ने बताया कि इस बार कुल 1298 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए 4 लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार 6 सितंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र
यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू रहेगी। राज्यभर के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि गया जिले में पितृपक्ष मेले के कारण परीक्षा नहीं होगी। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का आवंटन सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र देने का प्रावधान किया गया है।
एंट्री का कड़ा समय निर्धारण
अभ्यर्थियों की समयपालन सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने इस बार बेहद सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अंतिम समयसीमा सुबह 11 बजे तय की गई है। परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया कि 11 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा, भले ही अभ्यर्थी केवल दो मिनट ही क्यों न लेट हों। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय से काफी पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।
पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम की शुरुआत
इस बार परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आयोग ने पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम की शुरुआत की है। संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि अगर अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र या परीक्षा से संबंधित कोई अनियमितता लगती है, तो वे परीक्षा समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर एफिडेविट अपलोड कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इन शिकायतों की जांच आयोग 72 घंटे के भीतर करेगा।
















