बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रैजुएट लेवल -3 की परीक्षा ली जानी है l यह परीक्षा 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2022 को बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी l 2,000 से अधिक पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कल जारी किया गया था l पर प्रवेश पत्र में गड़बड़ी की बात सामने निकल कर आ रही हैl हजारों छात्र ऐसे हैं जिनका क्यूआर कोड में डालने पर उनके जगह पर किसी दूसरे अभ्यर्थियों का नाम, क्रमांक तथा पता आदि सहित आ जाता हैl
बता दें कि नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं l जिसे लेकर छात्र नेता सौरव कुमार सिंह ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और सचिव महोदय से यह आग्रह किया है कि प्रवेश पत्र में आई कमी को सुधार कर जल्द से जल्द प्रवेश पत्र जारी किया जाए ताकि इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोई नुकसान ना हो पाए l
पटना: शिक्षक बहाली के विज्ञापन में देरी को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 41वें दिन भी जारी