पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बात की और उनकी समस्याओं को सुना। तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि “जो लड़ेगा-वही जीतेगा। मैं आप सभी के साथ हूं और आपके संघर्ष को पूरी तरह समर्थन देता हूं।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे 4 जनवरी से पहले खुद धरने में शामिल होंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री से बात के अभ्यर्थियों में उत्साह दिखा और उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव जी का समर्थन हमारे लिए बड़ी ताकत है। हम अपनी मांगों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।”