JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही से विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। बेली बोधनवाला घाट में प्रतिमा विर्सजन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह सीधे नदी में जा गिरा। जो सीधे दूसरे पूजा कमेटी का प्रतिमा विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरा। जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। यहां प्रशासन की ओर से कोई मुक्कमल इंतेजामात नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। पूजा कमेटियों के सहयोग से घायलों को रेस्क्यू किया गया। सूचना पर पहुंचे जमशेदपुर पुलिस के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...