पटना। बिहार बोर्ड के 10वीं परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट कल, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार खुद इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे और रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
बिहार बोर्ड फिर नंबर वन – सबसे पहले देगा रिजल्ट!
बिहार बोर्ड एक बार फिर देशभर के शिक्षा बोर्डों में सबसे पहले 10वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। यह BSEB की कार्यप्रणाली की दक्षता और तकनीकी मजबूती को दर्शाता है। इस साल 15.85 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जो दो पालियों में आयोजित की गई थी।
कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट?
विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।
परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक जरूरी?
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में असफल होता है, तो उसे कंपार्टमेंटल परीक्षा में एक और मौका मिलेगा। वहीं, जो छात्र किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें विशेष परीक्षा का अवसर मिलेगा।
टॉपर्स को मिलेगा बंपर इनाम!
इस साल बिहार सरकार ने टॉपर्स के लिए इनाम की राशि को बढ़ा दिया है:
- पहला स्थान – ₹2 लाख
- दूसरा स्थान – ₹1.5 लाख
- तीसरा स्थान – ₹1 लाख
- चौथे से 10वें स्थान तक – ₹20,000
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
2024 में बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था, जिसमें 82.91% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। इस बार क्या यह प्रतिशत बढ़ेगा? यह देखना दिलचस्प होगा!
अब बस कुछ घंटे बाकी!
विद्यार्थी और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस साल कौन-सा छात्र बिहार बोर्ड का टॉपर बनेगा? क्या बोर्ड का परिणाम पिछले साल से बेहतर रहेगा? अब सारी अटकलों का जवाब 29 मार्च को दोपहर 12 बजे मिलेगा!