बिहार बोर्ड ने आज, 29 मार्च को कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणामों के साथ-साथ कुल पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषित हुए है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी किया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025: जानिए टॉप 10 में किसने बनाई जगह
इस साल 12 लाख 79 हजार 294 छात्रों ने परीक्षा पास की। यानी कुल 82 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। इस साल 12 लाख 79 हजार 294 छात्रों ने परीक्षा पास की। यानी कुल 82 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 में 123 बच्चे ने अपनी जगह बनाई है। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं।
बिहार विधान परिषद में सियासी संग्राम: राबड़ी-नीतीश की जंग या राजनीति का नया मोड़?
बीएसईबी पिछले कुछ वर्षों से कक्षा 10वीं के परिणाम सबसे पहले घोषित करने के मामले में देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। बिहार बोर्ड ने इस बार 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की थीं। इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी करने के तीन दिन बाद नतीजे घोषित कर दिए हैं।