बिहार बोर्ड ने आज, 29 मार्च को कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पिछले कुछ वर्षों से कक्षा 10वीं के परिणाम सबसे पहले घोषित करने के मामले में देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। इस बार भी मार्च में ही बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। पिछले वर्ष, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को जारी किया था। इसके साथ ही बिहार बोर्ड लगातार सबसे पहले बिहार 10th रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 2023 में भी रिजल्ट को 31 मार्च को जारी किया गया था। वहीं, वर्ष 2022 में भी 31 मार्च को ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था।
Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित.. 82 प्रतिशत छात्र सफल हुए
यह समिति की परीक्षा प्रणाली में तकनीक आधारित किए गए महत्वपूर्ण बदलावों का ही परिणाम है कि 15.58 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मूल्यांकन प्रारंभ होने की तिथि से 29 दिनों में प्रकाशित किया गया है, जो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए अबतक का Fastest Result है। विदित हो कि इसके पूर्व विगत तोन वर्षों में समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को जारी कर रिकार्ड बनाया था।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025: जानिए टॉप 10 में किसने बनाई जगह
इस वर्ष 25 फरवरी, 2025 को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 संपन्न हुई तथा दिनांक 01 मार्च, 2025 से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हुआ और लगभग 94 लाख कॉपियों एवं लगभग 94 लाख ओ०एम०आर० शीट की जाँच करते हुए 29 दिनों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया जिसके फलस्वरूप इस वर्ष भी बिहार बोर्ड मेट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट देश में सबसे पहले जारी कर रही है।
कड़ी सुरक्षा के बीच PU छात्र संघ चुनाव की वोटिंग जारी.. मीडिया को बूथ से 100 मीटर रखा गया है दूर
समिति अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मूल्यांकन निदेशक, मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षकों अन्य कर्मियों एवं समिति के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दिया। साथ ही, अध्यक्ष द्वारा इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दिया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।