Team Insider: जम्मू कश्मीर के बीएसएफ(BSF) टीम ने आज यानि 3 जनवरी को हथियार बरामद किये। आज सुबह बीएसएफ ने जीरो लाइन गश्त के दौरान जम्मू सेक्टर(Jammu Sector) से भारी मात्रा में हथियार(Weapon), गोला-बारूद(Ammunition) और हेरोइन(Heroin) बरामद किये।
IB सीमा चौकी 35 के पास से बैग बरामद
बता दें की आईबी सीमा चौकी 35 के पास झाड़ियों में एक बैग मिला। जिसमें हथियार, गोला-बारूद और प्रतिबंधित दवा छिपाकर रखा गया था। बीएसएफ टीम ने उस बैग को अपने कब्जे में कर करवाई शुरू कर दी है। बीएसएफ का कहना है की यहां अधिकांश ऐसे हथियारों से भरे बैग और बोरिया मिलते है। आशंका जताई जा रही हैं की यह आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है।
जम्मू कश्मीर कब होगी आतंकवाद मुक्त
जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस बल हर मुम्किल प्रयास कर रही हैं। हाल में ही कई आतंकवादियों को मारा गया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था की जम्मू-कश्मीर ने 100 सफल अभियानों का लक्ष्य पूरा कर लिया है। ऐसे में बोरियों में हथियार और दवाओं का मिलना सही संकेत नहीं है। हालांकि जम्मू कश्मीर बीएसएफ इस मामले की छानबीन में लग चुकी हैं।