छपरा (बिहार): जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात बिहार के सपूत सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए। वो छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी थे। ईद के आसपास ही वो घर आए थे और परिवार के साथ समय बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। लेकिन अब वे तिरंगे में लिपटकर वापस लौट रहे हैं।
सीजफायर उल्लंघन ने छीना बिहार का लाल
शनिवार 10 मई को शाम करीब 5 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। इस हमले में SI इम्तियाज गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
शहीद SI की पत्नी शतनाज आजिमा को अभी तक शहादत की सूचना नहीं दी गई है। जैसे ही उनके बेटे मोहम्मद इमरान को खबर मिली, वो तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए। इम्तियाज के पीछे दो बेटे और दो बेटियां हैं। गांव के लोगों में गम और गर्व का मिला-जुला माहौल है।
12 दिनों में 4 जवान शहीद, 60 घायल
22 अप्रैल से 10 मई के बीच पाकिस्तान की नापाक हरकतों में कुल 4 जवान शहीद हो चुके हैं और 60 से अधिक घायल हैं। वहीं 17 आम नागरिकों की भी जान जा चुकी है। हाल ही में राजौरी के ADDC डॉ. राज कुमार थापा भी गोलीबारी में घायल हुए और इलाज के दौरान शहीद हो गए।