BOKARO : दिव्यांगों को सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त बनाने को लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड बोकारो इस्पात संयंत्र की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत बोकारो के सेक्टर-5 स्थित आशालता दिव्यांग विकास केंद्र में दिव्यांग जनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमको जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग दिव्यांगजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत एक मिनीरत्न सीपीएसयू है। उपकरण वितरण समारोह में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी डीडीसी कीर्ति श्री और बोकारो स्टील प्लांट के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बीएसएनएल के कई अधिकारी उपस्थित हुए। इस सहायक उपकरण वितरण समारोह में बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 314 दिव्यांगजनों के बीच कुल 35 लाख 66 हजार रुपए मूल्य के सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा : सवार सभी 242 लोगों की मौत , गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों से मांगी DNA सैंपल
अहमदाबाद : आज दोपहर एक भीषण हवाई दुर्घटना में अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI171 क्रैश...