बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी और 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। कार्यकर्ता संगठन समीक्षा बैठक में कैमूर पहुंचे उत्तर प्रदेश बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम ने यह बड़ा दावा किया है। रामजी प्रसाद गौतम ने कहा कि बिहार में बीएसपी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी, वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बीएसपी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। बीएसपी के हाथों में ही सत्ता की चाबी बिहार में होगी।

वहीं उन्होंने कल लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम ने कहा कि राहुल गांधी जी बिहार में कहीं भी आए-जायें रोक-टोक नहीं होती है। लेकिन जब कोई ऐसा आयोजन होता है तो उसका बकायदा परमिशन लिया जाता है, इनफॉरमेशन दी जाती है शासन प्रशासन को। अगर उस तरह का वो दिया है तो ये रोका टाकी नहीं की जानी चाहिए।
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बयान देते हुए कहा कि मैं यह कहूंगा की सेना में जो भी लोग हैं चाहे वह अधिकारी रैंक पर हो, चाहे वह सैनिक हो, उनका कोई धर्म और जात नहीं होता। उनका कर्म और धर्म ही है देश और नागरिकों की सुरक्षा करना, तो हमें उनकी जाति और धर्म नहीं देखनी चाहिए। जो भी लोग इस तरह की बात करते हैं उनकी सोच बड़ी छोटी है।