BSP Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने कैमूर जिले की तीन सीटों से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। भभुआ शहर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसपी के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने बताया कि पार्टी ने भभुआ से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, मोहनिया से ओमप्रकाश दीवाना और रामगढ़ से सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव को उम्मीदवार बनाया है।
ओवैसी का बड़ा दांव: लालू-तेजस्वी ने न किया सम्मान.. अब AIMIM लड़ेगी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव
यह घोषणा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, केंद्रीय प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद इं. रामजी गौतम और स्टेट प्रभारी अनिल कुमार पटेल के निर्देश पर की गई है। जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने कहा कि बीएसपी कैमूर जिले में पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता का भरोसा जीतने का प्रयास करेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी और विधानसभा में कैमूर की मजबूत आवाज बनेगी।
अमित शाह की रणनीति से बीजेपी में बड़ा बदलाव.. डेढ़ दर्जन विधायकों का टिकट कटने की तैयारी !
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, कैमूर का इलाका जातीय समीकरणों के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है। यहां यादव, कुर्मी, दलित और मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं। बीएसपी का लक्ष्य इन समुदायों को जोड़कर अपनी राजनीतिक पकड़ को मजबूत करना है। भभुआ, मोहनिया और रामगढ़ की सीटों पर बीएसपी का सीधा मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों से होगा। ऐसे में बीएसपी के प्रत्याशियों का मैदान में उतरना त्रिकोणीय और कई जगह चौकोणीय मुकाबला पैदा कर सकता है।
















