बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों की अभी तक घोषणा नहीं हुई, लेकिन उससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने दांव खेल दिया हैं. बीएसपी ने बिहार की कैमूर की चारों विधान सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
बिहार में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी, अब बने निर्णायक वोट बैंक
बहुजन समाज पार्टी ने बिहार के कैमूर की चारों विधान सभा सीटों 203 रामगढ़ विधानसभा से सतीश यादव उर्फ पिंटू, 204 मोहनिया विधानसभा सीट (अनुसूचित) से ओमप्रकाश दीवाना, 205 भभुआ विधानसभा सीट पर विकाश सिंह उर्फ लल्लू पटेल और 206 चैनपुर विधानसभा से धीरज सिंह उर्फ भानजी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं.
भभुआ जिला मुख्यालय में बीएसपी के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर 206 चैनपुर विधानसभा से धीरज सिंह उर्फ भान जी को अपना प्रत्याशी बनाया है.






















