बक्सर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर राज्य सभा सांसद अनिल कुमार गौतम ने मीडिया ब्रीफ में ऐलान कर दिया बसपा बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। बसपा के राज्य सभा सांसद ने कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव के बाद तीसरा विकल्प बनेगी बसपा। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने उम्र के हिसाब से अनफिट हैं। ऊलजलूल बाते करते हैं। मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर बसपा ने पहले ही साफ कर दिया है। जनमत संग्रह के बाद ही सरकार को फेसला करना चाहिए।

बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बसपा बहुजन महानायकों के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। यही विचारधारा बसपा को मजबूत करती है। बसपा ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी की राजनीति नहीं करती, बसपा सर्वजन समाज की रक्षा की बात करती है। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार जय भीम के उद्घोष के साथ बहुजन समाज को एकजुट किया जायेगा।
बिहार चुनाव से पहले बढ़ने लगी सीटों की बेचैनी.. मांझी ने 20 सीट पर किया दावा
साथ ही, उन्होंने किसी भी राजनीतिक गठबंधन से दूरी बनाए रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि बहन मायावती के मार्गदर्शन में 2025 का विधानसभा चुनाव बसपा लड़ेगी। बिहार में जुल्म और जातीय उत्पीड़न के खिलाफ बसपा पूरी तरह से एकजुट है। आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बड़ी ताकत बन कर बिहार में उभरेगी। बसपा बिहार में तीसरा विकल्प बन कर आने वाली है। बिहार में इस बार बसपा सत्ता परिवर्तन करेगी।
सीएम नीतीश की दावत-ए-इफ्तार से मुस्लिम संगठन के नेताओं ने बनाई दूरी.. JDU MLC ने कहा- सब बिके हैं
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम सहित बसपा के कई नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बाबा साहब और कांशीराम साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम एवं संचालन हरिहर मेहरा ने किया।