बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Budget Session) का आज नौवां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा परिसर में लेफ्ट के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
60 सीट और VIP का डिप्टी सीएम.. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने भरी हुंकार
विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे लेफ्ट के विधायकों ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर पहुंच गया है। अभी आरा में तनिष्क शोरूम में अपराधियों ने 25 करोड़ का गहना लूट लिया है। बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है जिसे सरकार रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के गरीबो से वादा किया था कि उन्हें पांच डीसमील जमीन दिया जाएगा लेकिन अभी तक गरीबों को जमीन नहीं मिला।
चिराग पासवान ने राजद पर लगाया तुष्टीकरण करने का आरोप.. बोले- महागठबंधन खंडित हो जायेगा
विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है। इसके जरीए गरीबों का खून चूसा जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी पैमाने पर धांधली हो रही है। सर्वे में गरीबों से तीन-तीन हजार रुपए लिए जा रहे हैं। राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा के बाहर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार की समक्ष अपनी मांगों को रखने का काम किया है।

वहीं सदन के अंदर विपक्षी सदस्यों को बोलने भी नहीं दिया गया। दरअसल, बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य खड़े गए। वे अध्यक्ष से बोलने की इजाजत मांगने लगे। इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि अभी प्रश्नकाल है। समय पर अपनी बात रखें। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद हैं। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की, माले विधायक महबूब आलम अपनी बात रखना चाहते थे। स्पीकर ने कहा कि आप समय पर अपनी बात उठाइएगा। माले विधायक को अध्यक्ष ने बोलने की इजाजत नहीं और प्रश्न काल की शुरूआत किया।