रांची: झारखंड गठन हुए 25 साल बाद भी लगभग 65000 जनसंख्या वाला राहे प्रखंड को एक सुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का नसीब नहीं हुआ है जिससे क्षेत्र के गरीब किसान मजदूर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मामला को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो रांची उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से देवेंद्र नाथ महतो रांची उपायुक्त को जानकारी दिया कि वर्तमान समय का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह जर्जर स्थिति में है।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु नए स्वास्थ्य भवन निर्माण के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड टेंडर फाइनल करके संवेदक को कार्य भी आवंटित कर चुका है। लेकिन विभाग के उदासीन रवैया के वजह से विगत 6 महीनों से जमीन उपलब्धता के अभाव से भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। देवेन्द्र नाथ महतो ने जानकारी देते डीसी महोदय को यह भी बताया कि आपके कार्यालय के पत्र संख्या 3474 दिनांक 19/10/2024 के माध्यम यह कहते हुए जमीन आवंटन करने से मना कर दिया था कि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण झारखंड सरकार द्वारा अधियाचना अपेक्षित है।
लेकिन महोदय आपको अवगत कराना चाहेंगे कि प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड परियोजना कार्यान्वयन इकाई रांची का पत्रांक संख्या 691 दिनांक 21/10/2024 जमीन आवंटन अधियाचना के आलोक में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड ने पत्र संख्या – 5/पी (के ० यो०) 136/2023 दिनांक 17/02/2025 के माध्यम से आपके कार्यालय को स्वास्थ्य भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन हेतु अधियाचना किया है।इसीलिए राहे प्रखण्ड के गरीब किसान मजदूर वर्ग के हित में तत्काल जमीन उपलब्ध कराया जाय। ताकि राहे प्रखण्ड के ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मौके देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी जानकारी