Team Insider : राजधानी पटना के मीठापुर इलाके में स्थित पुराने बस स्टैंड में आज यानि 29 दिसंबर को अचानक एक बस में लग गई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरी बस को जला कर धुँआ-धुँआ करने लगी ,मनो जैसे बस आग का गोला बन गयी हो। गनीमत यह रही की आग लगने के समय बस पूरी तरह से खाली थी और किसी भी प्रकार के जान-मान का नुकसान नहीं हुआ। हांलाकि आग किस वजह से लगी इसका पता अभी तक नही चल पाया है। इस हादसे की सूचना जक्कनपुर थाना में दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है।
पटना में आतंक के ख़िलाफ़ ATS की बड़ी कार्रवाई, ‘फुलवारीशरीफ ऑपरेशन’ में एक हिरासत, सोशल मीडिया से जुड़ा आतंकी फंडिंग का सुराग
देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना सुर्खियों में है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ चल...