मारुति कंपनी अपनी ओर से लोगों के लिए 2022 का पहला उपहार पेश करनी वाली है। नई मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) आज यहां लॉन्च होने वाली है। 2022 में भारत के अंदर लॉन्च होने वाली कारों में से इसे एक माना जा रहा है जो की अपनी अपने लुक और भारत में इसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा में है। बता दें की 2022 में लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत की घोषणा होने में अभी समय है। तब तक चलिए आपको बताए की नई मारुति सुजुकी बलेनो किन फीचर्स के साथ आने वाली है।
इन फीचर्स के साथ आएगी बलेनो
नई मारुति सुजुकी बलेनो की लंबाई करीबन 3,990 मिमी, चौड़ाई- 1,745 मिमी, ऊंचाई- 1,500 मिमी और व्हीलबेस 2,520 मिमी की होगी। वहीं डिजाइन की बात करें तो , जो तस्वीरें अभी तक दिख रही है उनके अनुसार भारत में आने वाली हैचबैक में एक नई और व्यापक ग्रिल, रैप-अराउंड हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील्स से लेस होगी। इसके साथ ही टेल लाइट्स, और बम्पर में एक नया डिज़ाइन दिया गया है। बता दें की सबसे बड़ा बदलाव बलेनो कार के अंदर किया गया है जहां ग्राहकों को ढ़ेर सारी नई सुविधाएँ मिलने वाली है जैसे हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग और भी बहुत चीजों को शामिल किया गया है।साथ ही नई बलेनो 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
भारत में हो सकती है यह कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है की पुरानी मारुति बलेनो की कीमत 7.01 लाख और 10.86 लाख के बीच थी। इसे ध्यान में रखते हुए नई बलेनो की कीमत 6.5 लाख के आसपास से शुरू हो सकती है और टॉप-एंड मॉडल के लिए ग्राहकों को 10 लाख तक देने पड़ सकते है।