टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया है। इन स्टाफ ने 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी ले ली थी। इस वजह से एयरलाइन को 90 ये अधिक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी। एयरलाइन के CEO आलोक सिंह का कहना है कि आज और आगामी दिनों में भी कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ सकती हैं। कंपनी फ्लाइट की संख्या भी कम करेगी।
200 सीनियर क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर गए
मंगलवार को अचानक 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर चले गए थे। इस वजह से कंपनी को मंगलवार की रात और बुधवार को 90 ये अधिक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थीं। इन्होंने बीमार होने की वजह बताकर छुट्टी ली है।
एक साथ छुट्टी पर जाने की वजह क्या?
PTI के अनुसार केबिन क्रू मेंबर मिस मैनेजमेंट का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन से तेजी से मामले का समाधान करने के लिए भी कहा।
शिकायतें सही, HR डिपार्टमेंट ने किया गुमराह
एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ने से एक हफ्ते पहले रीजनल लेबर कमिश्नर ने एयरलाइन को लेटर लिखा था। उसमें कहा था कि शिकायतें सही हैं। HR डिपार्टमेंट ने सुलह अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की।