एशिया के सबसे रईस आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। #AnantAmbani एक्स (पूर्व में ट्विटर) छाया है। इस बार अनंत (Anant Ambani) अपनी शादी को लेकर वायरल नहीं, बल्कि सनातम धर्म, श्रीकृष्ण, हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान के कारण खूब तारीफें बटोर रहे हैं। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं रिलायंस फाउंडेशन ने पशु कल्याण से संबंधित पहल वनतारा लांच किया है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की पहल है। वनतारा जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास के लिए समर्पित है।
जानवरों से लगाव की वजह सनातन धर्म
अनंत अंबानी ने सोमवार (26 फरवरी) को वनतारा की लांचिंग के दौरान जानवरों से लगाव के पीछे सनातन धर्म को वजह बताया। अनंत ने भगवान श्रीकृष्ण और दूसरे देवी-देवताओं का जिक्र किया और कहा, सबको जानवर प्रिय है। सब में एक जान है। मुझे सनातन (धर्म) ने बहुत प्रेरणा दी। जो है, भगवान के कारण हम सब हैं। अनंत ने कहा कि श्रीकृष्ण कहते थे-हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। श्रीकृष्ण के सबसे प्यारा पशु गाय थी। हमारे हर देवता या देवी का वाहन जानवर है। हर देवी-देवता का प्रिय जानवर है।
बहुत कम लोगों को मिलता है सेवा का मौका: अनंत
अनंत अंबानी का कहना है कि मुझे सनातन से सीख मिली है कि हर जान एक है। मनुष्य या पक्षी हो या जानवर। सेवा करने का मौका बहुत कम लोगों को ही मिलता है। मैं भगवान का बहुत आभारी हूं कि मुझे ऐसे जानवरों की सेवा करने का मौका दिया। यह मेरी खुशनसीबी है।
3000 एकड़ में वनतारा
बता दें वनतारा गुजरात के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट में 3 हजार एकड़ में फैला है। इस संस्था का लक्ष्य वर्ल्ड लेवल पर संरक्षण प्रयासों में अग्रणी योगदान देना है।
अनंत अंबानी के मुताबिक जानवरों की सेवा करना उनका पैशन है। मां ने बचपन से सिखाया है कि जानवरों और अलग-अलग जीव-जंतुओं की सेवा कैसे करें। जो बेजुबान हैं, उनकी सेवा सबसे बड़ी सेवा है।