घरेलू शेयर बाजार में आज भी तेजी है। बाजार की ओपनिंग गिरावट हुई थी, लेकिन कुछ समय में तेजी लौट आई। सेंसेक्स 74,000 के पार कारोबार कर रहा है। एक्सिस बैंक के तिमाही नतीजे से इसके शेयर सेंसेक्स और निफ्टी में टॉप गेनर हैं। बता दें सुबह सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे है। बीएसई का सेंसेक्स 245.79 अंकों की बढ़त के साथ 74,098 और एनएसई का निफ्टी 63.45 अंकों की तेजी के बाद 22,465 पर ट्रेड कर रहा है।
बाजार की शुरुआत कैसे रही?
बीएसई सेंसेक्स 280.59 अंकों की गिरावट के बाद 73572 पर खुला था। एनएसई का निफ्टी 85.50 अंकों की गिरावट के साथ 22,316 पर खुला था। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में उछाल है। सिर्फ 7 शेयरों में गिरावट है। सेंसेक्स के टॉप गेनरों में एक्सिस बैंक 4 फीसदी ऊपर है। सन फार्मा 1.61 फीसदी चढ़ा है। आज एचसीएल टेक 1.58 फीसदी चढ़ा है। एसबीआई 1.27 फीसदी ऊपर है। आईसीआईसीआई बैंक 1.23 फीसदी और एसबीआई 1.22 फीसदी की तेजी पर है।
निफ्टी के शेयरों की चाल
निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में उछाल है। 16 शेयरों में गिरावट है। एक शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर में एक्सिस बैंक 4 फीसदी से ज्यादा उछला है। सन फार्मा 1.63 फीसदी ऊपर है। एसबीआई 1.51 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसदी, एमएंडएम का शेयर 1.25 फीसदी मजबूत है।
ये सेक्टर भर रहे बाजार में जोश
शेयर बाजार में बैंक, ऑटो, आईटी, मीडिया, ऑयल एंड गैस, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयर उछाल हैं। ये बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। दूसरी ओर रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी सेक्टर में लाल दायरे में कारोबार देखा जा रहा है।