आरबीआई (RBI) द्वारा पेटीएम (Paytm) पर की गई कार्रवाई के बाद कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसकी यूपीआई सर्विस (UPI Service) सामान्य रूप से जारी रहेगी। कंपनी इसके लिए बैंकों के साथ काम कर रही है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तहत पेटीएम यूपीआई सर्विस आती है, जिसे बीते हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी के बाद बंद करने का आदेश दिया था। तब से पेटीएम के शेयरों में 42 फीसदी से अधिक की गिरावट दिखी है।
यूपीआई रहेगा जारी
पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया कि पेटीएम पर यूपीआई सामान्य रूप से काम करता रहेगा। कंपनी बिना बाधा के सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अन्य बैंकों संग काम कर रही है। यूजर्स को अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने वर्चुअल टाउन हॉल का आयोजन किया था। उसमें कंपनी अधिकारियों के अतिरिक्त कंपनी के 900 कर्मचारी थे। उन्होंने कहा था कि किसी भी कर्मी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। समस्या के समाधान के लिए आरबीआई और दूसरे बैंकों से बातचीत जारी है। जल्द इस संकट को दूर किया जाएगा।
यूपीआई का टॉप बेनिफिशरी थी पेटीएम
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) दिसंबर में बैंकों के बीच टॉप यूपीआई बेनिफिशरी था। कस्टमर्स ने दिसंबर में पेटीएम पेमेंट बैंक एप पर 16,569.49 करोड़ के 144.25 करोड़ ट्रांजेक्शन किए थे। पेटीएम का भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (बीबीपीओयू) कारोबार भी पीपीबीएल के अधीन आता है। यह सर्विस बिजली-पानी, स्कूल और यूनिवर्सिटी चार्ज जैसे बिल पेमेंट की सुविधा देती है।
एप पर पेमेंट और रिचार्ज सेवाएं जारी रहेंगी
पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया कि प्लीज जान लीजिए कि पेटीएम उपयोगकर्ता हमेशा की तरह सभी बिल भुगतान और रिचार्ज के लिए एप का उपयोग जारी रख सकते हैं। पेटीएम कई तरह के भुगतान विकल्प जारी रखेगा। इसका मतलब है कि पेटीएम एप पर कोई दिक्कत नहीं है। कंपनी के मुताबिक एप के थ्रू कस्टमर हर तरह की पेमेंट कर सकता है।