पूरे देश में होली (Holi 2024) का उत्साह दिख रहा है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस से मॉल और बाजार सजे हैं। इस त्योहार पर व्यापार को भी काफी फायदा होने वाला है। कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार होली पर 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो सकता है। कैट के अनुसार इस साल होली पर बाजार का माहौल शानदार बना हुआ है। देशभर के व्यापार में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है। अकेले दिल्ली में 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार होने की उम्मीद है।
चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार
होली में खास बात है कि बाजार में चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है। कैट के अनुसार व्यापारी और आम खरीदार इस साल भी चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे। कैट के अनुसार अमूमन होली से जुड़े सामानों का देश में आयात 10 हजार करोड़ रुपए का होता है, जो इस बार नगण्य रहा।
इन चीजों की बढ़ी मांग
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक होली में चीनी सामानों का व्यापारियों और ग्राहकों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है। बाजार में सिर्फ भारत में ही बने हर्बल रंग, गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री, परिधान समेत अन्य सामानों की खूब बिक्री हो रही है। मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम्स, फूल-फल, कपड़े, फर्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित अन्य प्रोडक्ट की भी जबरदस्त मांग है।
पिचकारियों की कीमत
कैट के मुताबिक बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी है। प्रेशर वाली पिचकारी 100 से 350 रुपये तक की है। टैंक के रूप में पिचकारी 100-400 रुपये की है। फैंसी पाइप की बाजार में धूम है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को खूब पसंद कर रहे। गुलाल के स्प्रे की मांग तेज दिख रही है।