घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) आज गिरावट के साथ खुला। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 73500 के नीचे फिसला है। एनएसई (NSE) का निफ्टी(Nifty) 22300 से नीचे फिसला। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 89.43 अंकों की गिरावट के साथ 73587 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी (Nifty) 28.80 अंकों की कमजोरी के साथ 22327 पर खुल सका।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई के सेंसेक्स में 30 में से 8 शेयरों में उछाल है। 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टॉप गेनर कोटक महिंद्रा बैंक है। यह 1.40 फीसदी ऊपर है। एक्सिस बैंक 1.30 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, सन फार्मा के साथ एचयूएल में भी बढ़त है। सुबह 9:55 बजे बैंक शेयर हरे निशान में लौट आए।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर
एनटीपीसी, विप्रो, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स हैं। 30 में से 22 शेयरों में गिरावट है। बाजार में लालिमा छाई है।
टाटा ग्रुप की बिग बास्केट का आएगा आईपीओ
टाटा ग्रुप की ऑनलाइन किराना कंपनी बिग बास्केट साल 2025 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने की प्लानिंग में है। कंपनी मुनाफे में आने के बाद यह निर्णय ले रही है।