यदि आप कुटीर उद्योग शुरू करने की सोच रहे हैं तो एविअरी( मधुमक्खी पालन) में है एक स्वर्णिम अवसर। जी हाँ बिहार सरकार बिहार के लोगों केलिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत 75% – 90% की सब्सिडी के साथ मधुमक्खी पालन योजना चला रही है। इस योजना का लाभ कई लोग पहले से हीं उठा रहे हैं। जनरल तथा ओबीसी वर्ग को जहा 75% की सब्सिडी दी जा रही है, वहीँ एसटी-एसटी वर्ग से आने वाले लोगों को 90% तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ लेने केलिए पहले तो बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की साईट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। फिर बागवानी मिशन योजना पर क्लिक करके अपना डीबीटी नंबर डालना होगा। यहां मधुमक्खी पालन योजना पर फॉर्म भरना होगा। अंत में कैप्चर कोड भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ हैं- 1.निवास प्रमाण पत्र, 2.जाति प्रमाण पत्र, 3.आय प्रमाण पात्र, 4.भूमि का कागजात जहाँ उद्योग स्थापित होगा, 5.बैंक अकाउंट डिटेल, 6.आधार कार्ड, 7.पैन कार्ड और 8.मोबाइल नंबर