घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बीते हफ्ते बहुत उथल-पुथल दिखी। इसका असर सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर दिखाई दिया। इसकी 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैप गिरे। चार कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे अधिक फायदे में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशक रहे हैं। निवेशकों ने महज 5 दिनों में 78000 रुपए से अधिक की कमाई की।
इन 6 कंपनियों को बड़ा घाटा
बीते हफ्ते लिस्टेड टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन संयुक्त तौर पर 78,127.48 करोड़ रुपए घटा था। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। इनका मार्केट कैप कम हुआ। वहीं, चार कंपनियों की वैल्यू बढ़ गई। इनमें एचडीएफसी टॉप गेनर रहा।
1550.05 रुपए पर बंद हुआ था HDFC Bank का शेयर
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी के निवेशकों की दौलत में पिछले हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में 76,880.74 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 11.77 लाख करोड़ रुपए हुआ। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बैंक के शेयर 1.47 फीसदी बढ़कर 1550.05 रुपए पर बंद हुआ था।
इन कंपनियों के भी निवेशकों को फायदा
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से चार कंपनियों के निवेशकों को लाभ पहुंचा। इनमें एचडीएफसी बैंक के अलावा एलआईसी है। LIC Market Cap 49,208.48 करोड़ रुपए बढ़ा और 6.28 लाख करोड़ रुपए हो गया। टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यू में 34,733.64 करोड़ रुपए बढ़ोतरी के साथ यह TCS Market Cap 14.40 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के निवेशकों की संपत्ति 10,486.42 करोड़ रुपए बढ़ गई। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.81 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।
इन कंपनियों के इंवेस्टर्स को घाटा
कंपनी गिरावट (रुपए में) मार्केट कैपिटल
रिलायंस 38,462.95 करोड़ 19.75 लाख करोड़
ICICI बैंक 9,458.25 करोड़ 7.61 लाख करोड़
ITC 873.93 करोड़ 5.34 लाख करोड़
भारती एयरटेल 21,206.58 करोड़ 7.06 लाख करोड़
इंफोसिस 7,996.54 करोड़ 6.14 लाख करोड़
हिंदुस्तान यूनिलीवर 129.23 करोड़ 5.32 लाख करोड़