बांका के बेरोजगार युवाओं के लिए 21 अक्टूबर को रजौन प्रखंड कार्यालय के परिसर में नियोजन कैंप लगाया जाएगा। इसमें विभिन्न पदों के लिए 380 बेरोजगार रोजगार मिलेगा। मिलेनियम स्किल प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और जी 4 एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से कैंप का आयोजन किया जाएगा। जहां 13000 से लेकर 25000 तक की सैलरी की नौकरी दी जाएगी।
इस कैंप में भाग लेने वाले छात्र को अपने साथ मैट्रिक इंटर के मार्क शीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक सहित शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी कागजात लेकर आने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई है। रोजगार कैंप का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 तक किया जाएगा। इस कैंप में सिर्फ लड़के ही भाग ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड कार्यालय के सभागार में विभिन्न पदों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसे विभिन्न प्राइवेट कंपनी द्वारा 380 बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य विभिन्न कंपनी द्वारा कैंप का आयोजन कर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सैलरी के तहत बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
रोजगार से संबंधित जानकारी को लेकर सोमवार को लगने वाले कैंप में जाकर पूछताछ केंद्र पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में छात्र को 13000 से लेकर 25000 तक के सैलरी की नौकरी दी जाएगी। जिसको लेकर प्रखंड के अधिकारियों ने इसमें अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेकर रोजगार प्राप्त करने की सलाह दिया है। साथ ही इसमें सिलेक्शन होने वाले छात्र को निबंधन एवं किट सामग्री के लिए 350 रुपए शुल्क जमा करना होगा। नियोजन में भाग ले रहे हैं प्राइवेट कंपनी ने कहा कि यह कैंप सिर्फ लड़कों के लिए लगाया जा रहा है।