वैश्विक बाजारों (Global Market) से सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत मिलीजुली हुई। सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex and Nifty) में गिरावट है। निफ्टी 22100 के नीचे फिसला है। ऑटो, आईटी, बैंकों, एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है। बता दें बीएसई का सेंसेक्स 19.71 अंकों की बढ़त के साथ 72727 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 23 अंक गिरकर 22099 पर खुला है।
बिकवाली वाले शेयर
सेंसेक्स पैक में एक दर्जन शेयरों में बिकवाली है। इनमें मारुति सुजुकी, एमएंडएम, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, रिलायंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, एचयूएल, एसबीआई, टाटा स्टील, नेस्ले, सन फार्मा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, विप्रो के शेयर शामिल हैं।
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 9 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे। 21 शेयरों में गिरावट है। बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड 2 फीसदी ऊपर है। कोटक महिंद्रा बैंक में 1.50 फीसदी चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.68 फीसदी चढ़ा। गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 1.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1 फीसदी गिराकर ट्रेड कर रहे हैं।
निफ्टी के शेयरों की स्थिति
निफ्टी के 50 में से 20 शेयर तेजी है। 30 शेयरों में गिरावट है। टॉप गेनरों में पावरग्रिड है। यह 2.17 फीसदी की तेजी पर है। कोटक महिंद्रा बैंक 1.45 फीसदी, यूपीएल 1.28 फीसदी ऊपर है। अपोलो हॉस्पिटल्स 0.85 फीसदी, ग्रासिम का शेयर 0.84 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है।
सेक्टर वार बाजार की चाल
मीडिया, मेटल, फार्मा, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो एंड गैस, हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी पर कारोबार हो रहा है। हालांकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है।