संसद में आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे आठवीं बार लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी।
बजट 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। इस दौरान निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। निर्मला सीतारमण सबसे पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं, फिर राष्ट्रपति भवन। यहां राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी मिल गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही खिलाया है। भारत में किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले दही खिलाने की परंपरा रही है।
कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 7 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
बजट से पहले राष्ट्रपति ने उसी परंपरा-मान्यता का निर्वहन किया। राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं। अब से कुछ देर में यहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में बजट 2025 पर मुहर लगेगी। इसके बाद वित्त मंत्री संसद के सदन के सामने पेश करेंगी।