शेयर बाजार (Share Market) की आज सपाट शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में बढ़त का हरा निशान दिखा है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 67.60 अंक चढ़कर 73162 पर खुला है। एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 22214 पर खुला। आज हिंडाल्को टॉप गेनर बनकर उभरा है।
Sensex के 30 में से 12 शेयर गिरे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर मजबूत हैं। 12 शेयरों में गिरावट दिख रही है। टॉप गेनरों में बीईएल 1.39 फीसदी, भारती एयरटेल 1.37 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.24 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.92 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। टॉप लूजर में अपोलो हॉस्पिटल्स 1.57 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, विप्रो 0.87 फीसदी की गिरावट पर जारी हैं।
BSE का 2998 शेयर कर रहे कारोबार
बीएसई (BSE) पर सुबह 9.30 बजे तक 2998 शेयर कारोबार कर रहे थे। इसमें से 1695 शेयर बढ़त पर हैं। 1195 शेयरों में गिरावट दिखी है। 108 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर 102 शेयरों में अपर सर्किट और 58 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।