भारतीय अरबपति और देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी 17 दिनों में रैंक 4 से सीधा दूसरे स्थान पर आकर, दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक पहले अमीर कारोबारी एलन मस्क से साथ दूसरे स्थान पर अडाणी ने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर करीब 12.34 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। वही मुकेश अंबानी अब भी 8वें स्थान पर बने हुए है।
गौतम अडाणी का 17 दिन में बढ़ा नेटवर्थ
गौतम अडाणी का 2022 के 30 अगस्त को रैंक विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा था। तब उनकी नेटवर्थ 137.4 बिलियन डॉलर था। लेकिन अब 17 दिनों बाद वह अपनी नेटवर्थ 17.3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी से दूसरे स्थान पर नेटवर्थ 154.7 बिलियन डॉलर पहुंच गए है। इसके साथ ही वर्ष 2021 के 4 अप्रैल को अडाणी सेंटीबिलेनियर्स क्लब में शामिल हुए थे। यह क्लब (सेंटीबिलेनियर्स) 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले लोगों को कहा जाता है। वही फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 में अडाणी की नेटवर्थ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी है। बता दें कि अडाणी ग्रुप की सात पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज हैं।
सीमेंट कारोबार से अडाणी ग्रुप कि स्थान में उछाल
मई में गौतम अडाणी की कंपनी ने होल्सिम(Holcim) का भारतीय सीमेंट कारोबार खरीदने का ऐलान किया था। यह डील 10.5 बिलियन डॉलर में हुई थी। इस डील के बाद अडाणी का यह कदम बेहद अहम और सफल रहा. इस डाल से अडाणी ग्रुप झटके में भारतीय सीमेंट मार्केट में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर
इसके साथ ही अडाणी के नाम अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ Ltd.) पोर्ट ऑपरेटर और एंड-टु-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है जो भारत में सबसे बड़ा निजी पोर्ट ऑपरेटर है।