हवाई सफर करना इस वक्त महंगा पड़ रहा है। हॉलिडे सीजन के साथ इसमें गो फर्स्ट की स्थगित सेवाओं को कारण बताया जा रहा है। दरअसल, गो फर्स्ट एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। जिन्हें भी उम्मीद थी कि इस हफ्ते कुछ राहत मिलेगी, उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है। क्योंकि गो फर्स्ट की उड़ान सेवाएं 28 जून तक बंद ही रहेंगी।
3 मई से बंद है परिचालन
गो फर्स्ट एयर सर्विस 3 मई 2023 से बंद है। एयरलाइन कंपनी का कहना है कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिल रही है। इस कारण उसे अपने 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। इस हालात में गो फर्स्ट ने स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी के पास आवेदन किया। एनसीएलटी ने दिवाला प्रक्रिया के इस आवेदन को मंजूरी दे दी।
ग्राहकों के लिए संदेश
एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा है कि परिचालन कारणों से 28 जून 2023 तक गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। ग्राहकों से अधिक जानकारी के लिए http://shorturl.at/jlrEZ पर जाने का अनुरोध करते हैं। किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए, कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें।
गो फर्स्ट को चाहिए 425 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गो फर्स्ट को चालू करने के लिए 425 करोड़ रुपए की जरुरत है। कंपनी ने इसे अपने फाइनेंर्स से मांगा है। फंड का प्रस्ताव गो फर्स्ट के ऋणदाताओं की समिति के सामने रखा गया था। ऋणदाताओं की समिति में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और डॉयचे बैंक शामिल हैं।