मुहर्रम के कारण एक दिन की छुट्टी के बाद खुले शेयर बाजार में तेजी आई है। कम से कम बाजार की शुरुआत के वक्त तो शेयर बाजार के लिए यह गुरुवार Good Thursday साबित हो रहा है।
18 जुलाई को शेयर मार्केट खुलते ही बढ़त की ओर बढ़ा और 100 अंकों की तेजी के साथ 80,800 के स्तर पर पहुंच गया। इसमें निफ्टी ने भी करीब 50 अंक की बढ़त ले ली और 24,650 के स्तर पर पहुंचा।
शेयर मार्केट के अलग अलग शेयर्स के बारे में बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच मंगलवार को बाजार ने 80,898 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
[slide-anything id="119439"]
निफ्टी ने भी मंगलवार 16 जुलाई को 24,656 प्वाइंट पर ऑल टाइम हाई अचीव किया था।