भारतीय शेयर बाजार में आज मेटल शेयरों में अच्छी तेजी है। सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गेनरों में मेटल स्टॉक्स का दबदबा दिख रहा है। बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 146.68 अंकों की गिरावट के साथ 73757 लेवल पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 67.60 अंकों की तेजी के साथ 22385 लेवल पर खुला।
सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में गिरे
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में गिरावट है। 21 शेयरों में उछाल बना है। सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.48 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.39 फीसदी ऊपर है। एक्सिस बैंक 1.10 फीसदी, टाटा स्टील 0.52 फीसदी ऊपर गए हैं। बजाज फाइनेंस 0.31 फीसदी और एचसीएल टेक 0.18 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयरों में ही तेजी
निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयरों में ही तेजी बनी है। 38 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के टॉप गेनरों में हिंडाल्को 1.79 फीसदी ऊपर है। श्रीराम फाइनेंस 1.54 फीसदी चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.33 फीसदी, ओएनजीसी 1.10 फीसदी ऊपर बढ़ा है। एक्सिस बैंक एक फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा।
ठंडा पड़ा बैंक निफ्टी का जोश
आज बैंक निफ्टी में गिरावट दिखी है। यह 277.80 अंक गिरकर 47317 लेवल पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर गिरावट है। सिर्फ एक शेयर एक्सिस बैंक में तेजी है।