शेयर बाजार (Share Market) की आज तेजी के साथ शुरुआत हुई है। ओपनिंग (Share Market Opening) में 1400 शेयर बढ़ोतरी पर खुले हैं। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में शानदार तेजी है। दरअसल, आज से देश का बजट (Budget 2024) वीक शुरू हो चुका है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा। इसके अलावा आज से ही फरवरी सीरीज की शुरुआत हुई है। नई सीरीज को नई तेजी के साथ शेयर बाजार सलाम कर रहा।
Share Market की शानदार ओपनिंग, Sensex के 30 में 26 शेयरों में उछाल, जानें बाकी का हाल
सेंसेक्स चढ़ा 550 अंक
निफ्टी ने 21500 का लेवल फिर पार किया है। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 180.95 अंकों की बढ़त के साथ 21533 लेवल पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 552.80 अंकों की बढ़त के साथ 71253 पर है।
निफ्टी के 10 शेयरों में गिरावट
निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयरों में बढ़त है। सिर्फ 10 शेयरों में गिरावट है। टॉप गेनरों में अडानी एंटरप्राइजेज 5.09 फीसदी और ओएनजीसी 4.17 फीसदी चढ़ा है। अडानी पोर्ट्स 3.74 फीसदी, सन फार्मा में 3.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एसबीआई लाइफ में 2.44 फीसदी की मजबूती है।
सेंसेक्स के 25 शेयरों में वृद्धि
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बढ़त है। केवल 5 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे। दूसरी ओर सन फार्मा 2.55 फीसदी ऊपर चढ़ा है। एनटीपीसी 1.72 फीसदी, पावरग्रिड 1.63 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.52 फीसदी की तेजी है।
बाजार की शुरुआत कैसी?
बीएसई का सेंसेक्स 267.43 अंक बढ़कर 70968 लेवल पर खुला। एनएसई का निफ्टी 80.50 अंक उछलकर 21433 लेवल पर कारोबार शुरू किया।
प्री-ओपनिंग में ऐसी थी बाजार की चाल
आज बीएसई का सेंसेक्स 122.84 अंकों की तेजी के साथ 70823 लेवल पर खुला था। प्री-ओपनिग में एनएसई का निफ्टी 45.90 अंक बढ़कर 21398 लेवल पर था।