बिहार आने वाले पर्यटकों को नीतीश सरकार बड़ी राहत देने वाली हैं। होम स्टे योजना के तहत सरकार अब पर्यटकों को पर्यटन केंद्र से अधिकतम पांच किमी जबकि ग्रामीण इलाकों में दस किमी की परिधि में आनेवाले घरों में रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कैबिनेट से जल्द ही मंजूरी मिलने वाली हैं।
दरअसल, बिहार के पर्यटन केंद्रों के आसपास मौजूद आमलोगों के घरों के एक हिस्से को गेस्ट हाउस का रूप दिया जाएगा। इस होम स्टे योजना से जुड़ने के लिए मकान मालिकों को पर्यटन विभाग से निबंधन कराना होगा। निबंधन में यह देखा जाएगा कि पर्यटन स्थल से संबंधित गांव-घर की दूरी कितनी है? कितने कमरों का घर है? वहां कौन-कौन सी सुविधाएं हैं? सड़क से दूरी कितनी है? और सबसे अहम सुरक्षा-सफाई की क्या व्यवस्था है।
वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार, योजना में शामिल ग्रामीणों को पर्यटन निगम के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। होम स्टे योजना के अंतर्गत रुकने वाले पर्यटकों से कैसे बात करनी है, उनसे कैसा व्यवहार करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी। पर्यटकों के खाने, परिवहन और अन्य सुविधाओं में भी ग्रामीणों का सहयोग लेने की योजना है।