लोकसभा चुनावों के बीच आज से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी की कीमत 25 रुपए कम हुई है। देशभर में सिलेंडर की नई कीमत लागू हो गई है। दूसरी ओर जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रुपए कम किए हैं।
महानगरों में एलपीजी की कीमत
दिल्ली: 1745.50 रुपए
कोलकाता: 1859.00 रुपए
मुंबई: 1698.00 रुपए
चेन्नई: 1911.00 रुपए
हवाई ईंधन महंगा
कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम बढ़ाए हैं। इसमें 749.25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले अप्रैल में कीमत में 502.91 रुपए की कटौती की गई थी। मार्च में 624.37 रुपए दाम बढ़े थे।
उज्ज्वला योजना के तहत कितनी कीमत?
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपए है। अभी पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए कीमत 603 रुपए है। योजना के लाभार्थियों को सालाना 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के देशभर में 10.27 करोड़ लाभार्थी हैं। यह योजना साल 2016 में शुरू की गई थी, जिसकी अवधि मार्च 2024 में समाप्त हो रही थी। फिर इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया था।