भारतीय रुपए डॉलर के मुकाबले हर दिन गिरावट के रिकॉर्ड बना रहा है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी फिर कमजोर हुई है। 12 पैसे की गिरावट के बाद आज एक डॉलर की कीमत 79.25 रुपए हो गई है। हालांकि बुधवार के मुकाबले अभी स्थिति बेहतर है। क्योंकि उस दिन तो डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 79.36 पर पहुंच गया था। हालांकि रुपए की इस कमजोरी का असर शेयर मार्केट पर नहीं दिख रहा है। शेयर मार्केट इस हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला।
394.21 अंक की बढ़त
शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 394.21 अंक की बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स शुक्रवार को 54,574.43 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी मजबूती दिखी है। निफ्टी 77.05 अंक बढ़त के साथ 16,209.95 के स्तर पर खुला। लगातार दूसरे दिन मार्केट में तेजी दिख रही है।