ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक रश्मि रमन सिंह एवं महाप्रबंधक रेखा कल्पेश सोलंकी ने अपने पटना यात्रा के दौरान संयुक्त रूप से पटना क्षेत्रीय कार्यालय के नए परिसर सोन भवन, वीरचंद पटेल पथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। ज्ञातव्य हो ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत सरकार की चार साधारण बीमा कंपनी में से एक कंपनी है जो सारे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी हुई है। अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक महोदय ने उद्घाटन के उपरान्त कंपनी में वर्तमान दृष्टिकोण एवं भविष्य की अपनी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का बीमा उधोग में सुनहरा इतिहास रहा है और आगे भी इसका योगदान रहेगा। हम तकनीकी सुविधा तथा नई पोर्टल एवं एप के द्वारा ग्राहक तक सुगमता से पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपने विश्वनीयता के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम अपने ग्राहक के प्रति उच्च व्यावसायिक मानक के साथ उपस्थित रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि ग्राहक के मांग के अनुरूप अपने नए बीमा उत्पाद को उनके सामने प्रस्तुत कर सकें। सरकार कि योजना (PMSBY) एवं (PMFBY) इसका ज्वलंत उदाहरण है। नया क्षेत्रीय कार्यालय परिसर ग्राहकों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओ से युक्त है। एक ही छत के नीचे ग्राहक मोटर दावा, विविध दावा, विधि एवं तृतिय पक्ष बीमा दावा और अन्य सारी सेवा प्राप्त कर सकते हैं। नया परिसर शहर के हृदय स्थली में अवस्थित है, जहां सड़क ,ट्रेन, बस एवं हवाई सेवा से नजदीक से जुड़ा हुआ है।
दिव्यांग जनों के लिए रैंप भी उपलब्ध है। नया परिसर पूर्णतः वातानुकूलित एवं ग्राहकों के बैठने कि उचित व्यवस्था से परिपूर्ण है। ज्ञातव्य हो कि यह क्षेत्रीय कार्यालय बिहार एवं झारखंड स्थित सभी कार्यालयों को नियंत्रित करता है जिससे कि दोनों राज्यों के बीमाधारक इससे लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर इस क्षेत्र के कार्मिक काफी उत्साहित हैं।