नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों द्वारा अपने-अपने अपने तिमाही नतीजे जारी करने का सिलसिला शुरू है। इस सप्ताह 250 कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इनमें एलएंडटी, टाटा मोटर्स और एसबीआई समेत एक दर्जन से अधिक दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इससे इस हफ्ते इन कंपनियों के शेयर्स में हलचल दिख सकती है।
आज ये कंपनियां जारी करेंगी नतीजे
आज ल्यूपिन, मैरिको, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ग्रिंडवेल नॉर्टन, इंडियन बैंक, रूट मोबाइल, डीसीएम श्रीराम, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड, गुजरात हेवी केमिकल्स, अरविंद, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, चॉइस इंटरनेशनल, द बॉम्बे डाइंग कंपनी, प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, मुथूट माइक्रोफिन, कारट्रेड टेक, अरविंद स्मार्टस्पेसेस, मोस्चिप टेक्नोलॉजीज, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज आदि चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
मंगलवार को इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी
सात मई को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एसआरएफ, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, पीबी फिनटेक, वोल्टास, डेल्टा कॉर्प, आदि कंपनियां नतीजे जारी करेंगी। 08 मई को L&T, पीरामल एंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, टीवीएस मोटर कंपनी, भारत फोर्ज, टाटा पावर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, बीएसई लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, कैपरी ग्लोबल कैपिटल आदि कंपनियां नतीजे जारी करेंगी।
09 मई को आएंगे इन कंपनियों के रिजल्ट
नौ मई को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, एबॉट इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, टिमकेन इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना, टीवीएस होल्डिंग्स, महानगर गैस, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, क्वेस कॉर्प द्वारा अपने-अपने नतीजे जारी किए जाएंगे।
10 मई को पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, एबीबी इंडिया, सिप्ला, थर्मैक्स, पॉलीकैब इंडिया, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, आरती इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, पीरामल फार्मा, फाइन ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज अपने नतीजे जारी करेंगी।