अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का मुजफ्फरपुर के कारोबारियों को भी इंतजार है. इस दिन शहर के बाजार से करीब एक करोड़ से अधिक के लड्डू की बिक्री होगी. जिस तरह मिठाई दुकानों में 22 जनवरी के लिये लड्डू की डिमांड है. उससे बाजार के काफी बूम पर रहने की संभावना है. शहर के मिठाई दुकानों में अभी से ही लड्डू के ऑर्डर आने शुरू हो गये हैं. कई दुकानों को दस क्विंटल के ऑर्डर मिले हैं. मंदिरों, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के अलावा विभिन्न प्रतिष्ठान दस किलो से लेकर पांच क्विंटल तक के ऑर्डर दे रहे हैं. इसके अलावा मंदिरों में पूजा के लिये भी जमकर खरीदारी होने वाली है.
शहर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में मुहल्ला स्तर पर राम-सीता की पूजा की जायेगी, जिसमें लड्डू का भोग लगाया जायेगा. कई सार्वजनिक जगहों पर रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामूहिक पूजा के बाद भक्तों में लड्डू का महाप्रसाद बांटा जायेगा. इसकी संभावित बिक्री को देखते हुये शहर के कई दुकानदारों ने ग्रामीण क्षेत्रों से कारीगर को बुलाया है. मिठाई कारखानों में दो दिनों तक सिर्फ लड्डू बनाया जायेगा. यहां से कई छोटै दुकानदारों को भी लड्डू की सप्लाई की जायेगी. इसके अलावा राम-सीता के चित्र वाला लड्डू का गिफ्ट पैक भी बनाया जा रहा है. आधा किलो से दो किलो तक वाले गिफ्ट पैक की भी डिमांड में तेजी की उम्मीद की जा रही है.
दाना वाले लड्डू की अधिक हो रही डिमांड
विशेष दिन के शहर में दाना वाले लड्डू की अधिक डिमांड हो रही है. इसके बाद बेसन और घी वाले लड्डू के ऑर्डर आ रहे हैं. सरैयागंज के मिठाई दुकानदार निरंजन शर्मा ने कहा कि लड्डू की बिक्री में तेजी आयेगी. इस लिहाज से तैयारी की गयी है. ऑर्डर मिलने शुरू हो गये हैं. पानी टंकी चौक के मिठाई दुकानदार सुबोध कुमार मुन्ना ने कहा कि लड्डू के अच्छे ऑर्डर आ रहे हैं. अभी अधिक मात्रा में लड्डू लेने वाले लोग दुकानों में पहुंच रहे हैं. 22 जनवरी की सुबह घरों से खरीदारी होगी. हमलोगों ने इसके लिये तैयारी कर ली है. ऑर्डर के डिमांड को देखते हुये संभावित बिक्री का आकलन कर रहे हैं. उम्मीद है कि लड्डू की बिक्री दिवाली जैसी होनी चाहिये.
दूध की मांग भी बढ़ी, दस से 50 लीटर तक के ऑर्डर
इस दिन कई मंदिरों में खीर के लिये दूध की डिमांड भी बढ़ गयी है. विभिन्न डेयरी के सेंटरों पर मंदिर प्रबंधन की ओर से दस से 50 लीटर तक के दूध के ऑर्डर आ रहे हैं. इसके अलावा कई घरों से भी दो से पांच लीटर के ऑर्डर मिले हैं. विभिन्न डेयरी संचालक रोज से दोगुना दूध की सप्लाई करेंगे. दूध की कमी नहीं हो, इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है. दूध की बिक्री रविवार की रात से ही शुरू हो जायेगी.