शेयर बाजार ने आज धमाकेदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले से यूएस मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज हुई। इसका प्रभाव भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख रहा। यह बंपर तेजी पर खुले हैं। बाजार में चौतरफा तेजी दिख रही। सेंसेक्स और निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी एवं मिडकैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुले हैं।
कैसी रही ओपनिंग?
घरेलू बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 561.49 अंकों की तेजी के साथ 70146 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 184.05 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 21110.40 पर खुला है।
बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में उछाल
बैंक निफ्टी में बाजार खुलने पर 626.30 अंकों की नई ऊंचाई बाद 47718 पर पहुंचा था। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। इनमें बंधन बैंक टॉप गेनर लिस्ट में पहले नंबर पर है।
निफ्टी के शेयरों का हाल
बाजार खुलने के साथ निफ्टी के 50 में 50 शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे थे। टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक 2.74 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी, इंफोसिस में 1.93 फीसदी की बढ़त दिखी है। विप्रो 1.89 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा।
सेक्टरल इंडेक्स की तस्वीर
आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिख रही। इसमें 3 फीसदी का उछाल दिख सकता है। आईटी इंडेक्स बाजार खुलने के साथ 2 फीसदी ऊपर 33713 पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपन में ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर था बाजार
मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर थे। मिडकैप इंडेक्स पहली बार 45 हजार पार निकला। वहीं, बाजार खुलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 405 अंकों की तेजी पर जा पहुंचा था।